Home उत्‍तराखंड यूजीसी नेट परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा

0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ दोनों के लिए अधिसूचना की घोषणा की है. सभी पात्रता को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पहले, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट द्वारा दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच होनी थी, जिसे अब बदलकर 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 और 17 से 19 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है.

एनटीए के अनुसार, 10 अक्टूबर का दिन कुछ अन्य प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकरा रही है, यानी उसी दिन कुछ अन्य परीक्षा का भी आयोजन होना है. ऐसे में उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने और उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए, यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा की कुछ तिथियों को बदलने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षा की नई तिथियों के लिए नोटिफिकेशन

उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर News and Events नाम के बॉक्स में देखें.
Public Notice Dated: 03.09.2021 पर क्लिक करें.
परीक्षा की नई तिथियों के लिए नोटिफिकेशन खुल जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version