ब्रिटेन: महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप को लगेगा सबसे पहले टीका

लंदन|…. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को देश में सबसे पहले फाइजर-बायोन्टेक की कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी. खबर यह है कि फाइजर-बायोन्टेक की पहली खेप ब्रिटेन को मिल गई है.

यहां मंगलवार से टीका लगाया जाएगा. यहां सबसे पहले 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. क्विन एलिजाबेथ के साथ 99 वर्षीय प्रिंस फिलिफ को भी सबसे पहले टीका लगाया जाएगा.

यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों को सामूहिक टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया समेत दूसरी जगहों पर टीकाकरण के खिलाफ चल रही मुहिम की चुनौतियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है. यही वजह है कि क्विन एलिजाबेथ सबसे पहले टीका लगवा रही हैं ताकि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों का डर कम हो.

ब्रिटेन में बहुत खराब हालात हैं और लोगों का मनोबल बहुत गिर गया है. ऐसे में देश के शाही परिवार ने क्रिसमस से पहले पूरे देश में ऊर्जा और सकारात्मकता के प्रसार का बीड़ा उठाया है और जन सामान्य को अपना उत्साह बनाए रखने की प्रेरणा देने का मानवीय कार्य कर रहे हैं. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट ने कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रेन से पूरे ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं.

ब्रिटेन ने फाइजर-बायोन्टेक वैक्सीन के 4 करोड़ खुराक का आॅर्डर किया है. यह दो करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त है. यहां 21 दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति को दो खुराक दी जाएगी. ब्रिटेन ने किसी दूसरी दवा कंपनी से वैक्सीन के लिए तीस करोड़ खुराक लेने का समझौता किया है. हालांकि इस दिशा में अभी समझौता होना बाकी है. वहीं बेल्जियम को कोविड-19 वैक्सीन के 8,00,000 खुराक की खेप मिल चुकी है.

मुख्य समाचार

पाकिस्तान मंत्रालय का X अकाउंट ‘हैक’, लोन की अपील के बाद सरकार का दावा— ‘हमले का शिकार

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों मंत्रालय के आधिकारिक X (पूर्व...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles