Home ताजा हलचल शिक्षा मंत्रालय नहीं ले सका फैसला, सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थियों में असमंजस

शिक्षा मंत्रालय नहीं ले सका फैसला, सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थियों में असमंजस

0

पिछले कई दिनों से सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर निगाहें लगाए हुए थे. परीक्षार्थियों को उम्मीद थी कि आज की मीटिंग में परीक्षा कराने को लेकर फाइनल फैसला हो जाएगा. लेकिन एक बार उन्हें फिर निराशा हाथ लगी.

अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई तारीख 1 जून को मीटिंग में परीक्षा कराने को लेकर फाइनल फैसला कर सकता है. यहां हम आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 12वीं के एग्जाम कराने के मसले पर रविवार को हुई हाई लेवल मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया. मीटिंग के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर बताया कि सभी राज्यों से 25 मई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम 12वीं के एग्जाम के बारे में जल्द ही फैसला लेने की स्थिति में होंगे. इसके बारे में जल्द जानकारी देकर छात्रों और अभिभावकों की अनिश्चितता को दूर करेंगे. उन्होंने दोहराया कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और भविष्य दोनों हमारे लिए बहुत अहम हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री-अफसरों के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हुए. शिक्षा मंत्री 1 जून को फिर बैठक करेंगे.

अब उम्मीद जताई जा रही है कि उस दिन तारीखों का एलान हो सकता है. दूसरी ओर मंत्रालय ने 12वीं की परीक्षा कराने के लिए राज्यों के बोर्ड पर फैसला छोड़ दिया है. गौरतलब है कि सीबीएसई की दसवीं परीक्षा पहले ही रद कर दी थी. लेकिन अभी तक 12वीं के एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

गर्मी की छुट्टी चल रही है ऐसे में वह परीक्षा की तैयारी करें या अपने आपको रिलैक्स महसूस करें, समझ नहीं पा रहे हैं. कोरोना महामारी ने पिछले वर्ष से पूरे देश में शिक्षा सत्र को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version