Home ताजा हलचल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए रिजर्व होगी MBBS और BDS में सीट

0

नई दिल्ली| देश में कोरोना वायरस से लड़ रहे फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में MBBS सीटों में 5 सीट कोविड वारियर के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.

इस नई कैटेगरी का नाम वार्ड्स ऑफ कोविड वारियर है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए 5 सीटें आरक्षित होंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि MBBS में 2020-21 सत्र में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए 5 सीटें आरक्षित होंगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कौन लोग कोविड वारिर्स के दायरे में आएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वारियर कोरोना के खिलाफ जंग में काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं.

इसमें उनके बच्चों को भी लाभ मिलेगा जिन्होंने अपनी जान कोरना के कारण गंवाई.

इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा नें 5 सीट रिजर्व की गई हैं. मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा.

उम्मीदवारों का चयन नीट-2020 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version