Home ताजा हलचल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दिखेगी तंबाकू संबंधी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्रालय नए...

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दिखेगी तंबाकू संबंधी चेतावनी, स्वास्थ्य मंत्रालय नए नियमों को लागू करने को तैयार

0

31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA), 2003 के तहत नए नियमों को अधिसूचित करने की योजना बनाई है. इन नियमों के तहत ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म या स्ट्रीमिंग सेवाओं पर अभिनेता के धूम्रपान करने वाले सीन के दौरान स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करने की जरूरत होगी.

नए नियमों के अनुसार, धूम्रपान के दृश्यों वाली सभी वेब सीरिज और फिल्मों को न केवल शुरुआत में ही, बल्कि बीच में जब इस तरह के दृश्य आएंगे तो उस समय स्वास्थ्य चेतावनी दिखाने की जरूरत होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, इंडस्ट्री के लोगों और अन्य हितधारकों के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है.

COTPA के तहत मौजूदा नियमों में यह थिएटर और टेलीविजन चैनलों में दिखाई जाने वाली सभी फिल्मों और कार्यक्रमों की शुरुआत और मध्य में कम से कम 30 सेकंड के तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य स्पॉट प्रदर्शित होने का नियम है.

अधिनियम के तहत, फिल्मों को तंबाकू के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में एक ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है. साथ ही फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों में तंबाकू उत्पादों संबंधित सीन के दौरान स्क्रीन के नीचे एक स्थित मैसेज के रूप में एक तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित करना होता है.

इसके अतिरिक्त, मानदंड यह भी कहते हैं कि फिल्में या टीवी शो में सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों के ब्रांड या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद प्लेसमेंट और तंबाकू उत्पाद के पैकेज के क्लोज-अप करके नहीं प्रदर्शित कर सकते हैं.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने दिप्रिंट से कहा, “थिएटर, केबल या नेटवर्क टेलीविजन प्रसारकों द्वारा प्रदर्शित फिल्मों में इन नियमों का बहुत सख्ती से पालन किया जाता है, लेकिन चूंकि ओटीटी प्लेटफार्म इन अधिनियम के तहत नहीं आते हैं, इसलिए हमें शिकायतें मिल रही थीं कि वे उस उद्देश्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसके साथ COTPA लागू किया गया था.”

नॉन-प्रॉफिट वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रोग्राम मैनेजर बिनॉय मैथ्यू ने दिप्रिंट से बात करते हुए सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “यह सबको पता है कि मीडिया में तम्बाकू इमेजरी के संपर्क में आने से किशोरों और युवा वयस्कों में तम्बाकू सेवन की संभावना बढ़ जाती है और यह संबंध आकस्मिक है.”

उन्होंने कहा, “अगर सरकार फिल्मों और टीवी में तंबाकू के उपयोग की तरह ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करती है, तो यह एक वैश्विक लीडर बन जाएगी और समुदाय को एक मजबूत संदेश देगी.”







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version