Home ताजा हलचल तमिलनाडु: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को मिली वाई श्रेणी की...

तमिलनाडु: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, आखिर उन्हें किस से है खतरा!

0

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा सीआईडी से लिए गए सशस्त्र व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा की जाएगी.

खुफिया एजेंसियों ने हाल के हफ्तों में पूर्व आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने अन्नामलाई के खतरे के स्तर का मूल्यांकन करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की. जिसके बाद इस रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई. फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया.

पिछले महीने, चेन्नई में राज्य भाजपा मुख्यालय कमलायम में पेट्रोल से भरी बोतलें मिली थीं. शहर की पुलिस ने 10 फरवरी की आधी रात के तुरंत बाद पार्टी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

अन्नामलाई की सुरक्षा अब कम से कम चार सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों और उनके आवास और पड़ाव स्थल पर तैनात गार्डों द्वारा की जाएगी. अन्नामलाई की स्थानीय पुलिस की बाहरी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी और उसके ठहरने की जगह के आसपास निगरानी बढ़ाएगी.

कुछ हफ्ते पहले, भाजपा नेता ने दावा किया था कि राज्य की खुफिया जानकारी उनके मोबाइल फोन को टैप कर रही थी. लगभग तीन महीने पहले सुरक्षा समीक्षा समिति द्वारा खतरे की आशंकाओं का आकलन करने के बाद तमिलनाडु सरकार ने कई सुरक्षा प्राप्त लोगों की सुरक्षा कम कर दी थी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version