Home ताजा हलचल फारूक अब्‍दुल्‍ला के बयान पर बरसे प्रह्लाद जोशी-कहा पाकिस्तान इतना ही पसंद...

फारूक अब्‍दुल्‍ला के बयान पर बरसे प्रह्लाद जोशी-कहा पाकिस्तान इतना ही पसंद है तो वहीं जाकर बस जाएं

0
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के प्रमुख और जम्‍मू- कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्‍तान से बातचीत करना चाहिए, यदि उन्‍हें पाकिस्‍तान इतना अधिक पसंद है तो उन्‍हें वहीं जाकर बस जाना चाहिए.

प्रह्लाद जोशी अब्‍दुल्‍ला के सोमवार को दिए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. अब्‍दुल्‍ला ने सोमवार को कहा था कि भारत सरकार, चीन से बातचीत कर सकती है, जबकि चीन सीमाओं पर तनाव पैदा कर रहा है, सैनिकों पर हमला कर चुका है.

भारत पाकिस्‍तान से बातचीत क्‍यों नहीं कर रही है. श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद उन्‍होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से यह बात कही थी.

फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा था कि मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि अगर इन चीजों को खत्‍म करना है तो दिल जीतने की बात करें. अगर वे दिल जीत लेते हैं, तो ये चीजें नहीं होंगी.

उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब आप चीन से बात कर सकते हैं जो हमारे क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसने जवानों को मार डाला… आप उनसे क्‍यों नहीं लड़ते? फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप उनसे (चीन) बात कर सकते हैं लेकिन उनसे ( पाकिस्‍तान) नहीं? उनसे पूछा गया था कि क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमलों के बीच पाकिस्‍तान के साथ बातचीत करना संभव है?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version