Home ताजा हलचल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का माहौल बनाने...

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा का माहौल बनाने में जुटे संघ पदाधिकारी

0

संघ के आला पदाधिकारी इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं को दिशा निर्देश के साथ माहौल बनाने में भी जुट गए हैं. अहमदाबाद में आयोजित होने वाली इस मीटिंग में बीजेपी की तैयारियों और उसके पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्वयंसेवक संघ मंथन करेगा.

इसके साथ ही भाजपा को ग्राउंड का फीडबैक भी दिया जाएगा. बता दें कि संघ की इस मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे.

पांच से सात जनवरी के बीच तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ परिवार से जुड़े तीन दर्जन से अधिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. संघ और भाजपा की ऐसी बैठकों को लेकर विपक्षी दल शुरू से ही सवाल उठाते रहे हैं. बता दें कि बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव होने हैं.

इसी को लेकर बीजेपी-आरएसएस की हाई प्रोफाइल बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मालूम हो कि जनवरी के अगले हफ्ते में जेपी नड्डा को पश्चिम बंगाल का दौरा भी करना है. पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नड्डा घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने नेगेटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version