Home क्रिकेट यूनिवर्स बॉस का बड़ा बयान, इन 3 खिलाड़ियों के कारण नहीं जीत...

यूनिवर्स बॉस का बड़ा बयान, इन 3 खिलाड़ियों के कारण नहीं जीत पाई आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी

0
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल

इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है. किसी भी टीम के लिए यह आश्चर्यचकित कर देने वाली स्थिति है कि जिस टीम में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज हैं वह टीम आज तक फाइनल क्यों नहीं जीत पाई. लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है. दरअसल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने खुद इस बारे में बड़ा बयान दिन है.

जियो सिनेमा से बात करते हुए यूनिवर्स बॉस ने कहा कि ‘आरसीबी ने केवल इन तीन खिलाड़ियों पर फोकस किया जिसके कारण बाकी प्लेयर छूट गए. आप जानते हैं कभी-कभी पूरा फोकस प्रमुख खिलाड़ियों पर होता है, मैं हमेशा अपनी एक अलग जोन मे होता हूं.

जो मुझे समझ में आता है आरसीबी के लिहाज से कई खिलाड़ियों को लगता है कि वह इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. यह केवल तीन खिलाड़ियों, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मेरे ज्यादा फोकस में होने के कारण होता है. यही कारण है कि बाकी खिलाड़ी मानसिक रूप से टीम से नहीं जुड़ पाते हैं और यही टीम के अच्छा करने को लेकर बड़ी चुनौती है. क्रिस गेल 2011-2017 तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं.

आरसीबी के आईपीएल सफर की बात करें तो टीम ने 3 बार रनर-अप का सफर तय किया है, लेकिन अब तक ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही है. आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में रनर-अप रही थी. वर्तमान में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, जिन्होंने विराट कोहली के बाद टीम की कमान संभाली है.

आरसीबी ने 26 मार्च को क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम तय किया है, जहां सम्मान के तौर पर उनकी जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम भी सचिन तेंदुलकर की जर्सी रिटायर कर चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version