Home ताजा हलचल रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों पर 4 मार्च से...

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों पर 4 मार्च से चलेंगी स्पेशल अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनें!

0
सांकेतिक फोटो

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर रेलवे काठगोदाम, मुरादनगर, रामनगर, कासगंज, काशीपुर, के बीच स्पेशल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगी. 4 मार्च से यह सभी ट्रेनें लोकल रूट पर चलेंगी जिससे यात्रियों का रेल सफर आसान बन सकेगा.

4 मार्च से संचालित जिन ट्रेनों को संचालित किया जाना है उनमें काठगोदाम-मुरादाबाद, रामनगर-मुरादाबाद, काशीपुर-कासगंज तथा मुरादाबाद-काशीपुर के बीच अनारक्षित एक्‍सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं.

उत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 04 मार्च से मुरादाबाद से सुबह 08.15 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस 04 मार्च से मुरादाबाद से दोपहर 02.45 प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 06.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी हलद्वानी, लालकुआं, हल्‍दीरोड़, रूद्रपुर सिटी, बिलासपुर रोड़, केमरी हॉल्‍ट, चमरुआ, रामपुर, मुंधापांडे तथा दलपतपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा 05333 रामनगर-मुरादाबाद अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 04 मार्च से रामनगर से सुबह 07.25 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 09.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 05334 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस 04 मार्च से मुरादाबाद से सुबह 04.30 प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 06.45 बजे रामनगर पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी पीरुमदारा (05333 का एकतरफा ठहराव) गोसाला, काशीपुर, अलीगंज, पडियानंगला (05333 का एकतरफा ठहराव), रोशनपुर, जलपुर(05333 का एकतरफा ठहराव), पिपलसाला, सेहल(05333 का एकतरफा ठहराव) तथा गोट (05333 का एकतरफा ठहराव) स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

वहीं, 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 04 मार्च से काशीपुर से सुबह 05.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे कासगंज पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस 04 मार्च से कासगंज से दोपहर 01.40 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.15 बजे काशीपुर ‍‍पहुंचेगी. ‌‌

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सरकारा, बाजपुर, बेरियादौलत, गुलरभोज, रुद्रपुर सिडकल हॉल्‍ट, लालकुआं, पंतनगर, किच्‍छा, बहेड़ी, रिछा रोड़, डेरियान, अतमंदा, भोजीपुर, दोहना, इज्‍जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., रामगंगा, बामनिया, मकरंदपुर, करतौली, घटपुरी, मल्‍लननगर, बदांयु, शेखपुर, उझनी, बितरोई, कछिया, कछिया ब्रिज, मनपुर नगरिया, सोरन सुकर क्षेत्र, गंगागढ़ हॉल्‍ट तथा कासगंज सिटी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

प्रवक्ता के मुताबिक 05353 मुरादाबाद-काशीपुर अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 04 मार्च से मुरादाबाद से दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 03.15 बजे काशीपुर पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 05354 काशीपुर-मुरादाबाद अनारक्षित दैनिक एक्‍सप्रेस 04 मार्च से काशीपुर से सांय 05.45 प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 07.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गौट, सेहल, पिपलसाना, जलालपुर, रोशनपुर, पडियानंगला तथा अलीगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version