Home क्राइम अवैध धर्मांतरण मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में यूपी एटीएस की...

अवैध धर्मांतरण मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में यूपी एटीएस की रेड, कई अहम दस्तावेज बरामद

0
फोटो साभार -ANI

अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस ने दिल्ली के शाहीन बाग में ताबड़तोड़ छापेमारी की. एटीएस की ये छापेमारी मौलाना कलीम सिद्दीकी के ठिकानों पर हो रही है. अब यूपी के अलावा दिल्ली में भी मौलाना कलीम सिद्धकी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस को विदेशी फंडिंग से जुड़े भी कुछ दस्तावेज बरामद होने की संभावना है.

अवैध धर्मांतरण के मामले में यूपी पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के अलावा यूपी में भी मौलाना कलीम के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के अलावा मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कुछ फोटो भी मिले हैं. यूपी एटीएस ने इस ऑपरेशन को बहुत खुफिया तरीके से अंजाम दिया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी. खबर है कि बरामद किए गए दस्तावेजों में कुछ बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं.

मौलाना कलीम के आवास शाहीन बाग जामिया नगर, अब्दुल रहमान के आवास जामिया नगर ओखला, ग्लोबल पीस सेंटर कार्यालय नई दिल्ली, वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन शाहीन बाग में छापेमारी की गई. यूपी एटीएस की पश्चिमी जोन की टीम मुख्यालय की टीम सहित कुल 6 टीमों का गठन किया गया था. छापेमारी में एटीएस के कमांडो भी शामिल थे. इस दौरान कई डेक्सटॉप टेबलेट व महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनको एटीएस ने अपने कब्जे में लिया है. सभी दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version