जब भावुक हुए सीएम योगी: पैतृक गाँव में किया अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा का अनावरण

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे.

यहां उन्होंने सबसे पहले पंचूर से करीब तीन किमी दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान गुरु को याद कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 35 साल बाद अपने गुरुओं से मिल पा रहा हूं, मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं. इस दौरान उनकी आंखें नम हो गईं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया.

6 शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां कक्षा 1 से 9 तक पढ़ा हूं. मुझे याद है कि 1940 से 2014 तक मेरे गुरु यहां नहीं आ पाए. जबकि उनका जन्म यहीं हुआ था. यूपी का दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत भी आदि उपस्थित रहे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ पांच मई को हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.



मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles