Home ताजा हलचल यूपी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने महिलाओं के लिए किया पार्टी का घोषणा...

यूपी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने महिलाओं के लिए किया पार्टी का घोषणा पत्र जारी, की ये बड़ी घोषणा

0

उत्तर प्रदेश विधानसभाना चुनाव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक के बाद एक घोषनाए कर रही है. अब उन्होंने महिलाओं के लिए पार्टी का अलग घोषणा-पत्र जारी किया. इसे शक्ति विधान नाम दिया गया है. लखनऊ में प्रेस वार्ता कर प्रियंका गांधी ने कहा कि “हमने एक महिला घोषणा पत्र बनाया है जिसमें हम ये कहना चाहते हैं कि हम महिलाओं को सचमुच सशक्त बनाना चाहते हैं और इसके लिए हमें एक ऐसा वातावरण बनाना ​पड़ेगा जहां महिलाओं की अभिव्यक्ति बंधनों को तोड़ सके.”

इन बड़ी घोषणाओं का किया एलान:

  • नई सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 40 फीसदी आरक्षण.
  • आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम 10 हजार रुपये वेतन.
  • पुलिस विभाग में 25 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी के साथ हर थाने में महिला सिपाही की तैनाती होगी.
  • सुरक्षा के विशेष अधिकार प्राप्त छह सदस्यीय आयोग का होगा गठन.
  • प्रदेश के 25 शहरों में अत्याधुनिक छात्रावास बनेंगे.
  • बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
  • राज्य भर में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे.
  • 12वीं पास छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा व ग्रेजुएट छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.
  • पुलिस थानों में 25 प्रतिशत इंचार्ज सुनिश्चित किये जाएंगे.
  • गांवों में महिला चौपाल का निर्माण किया जाएगा.
  • परिवार में पैदा होने वाली बेटी के लिए एफडी व सांविधिक जमा बनवाया जाएगा.
  • महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की अनुमति होगी.
  • मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता देंगे.
  • हर जिले में महिलाओं की सहायता के लिए तीन सदस्यीय मुफ्त कानूनी सहायता का एलान. सलाह के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.
  • प्रदेश में नए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोले जाएंगे साथ ही सभी सीएचसी में महिलाओं के लिए अलग केंद्र खोले जाएंगे.
  • 50 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्यम को कर में छूट मिलेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version