यूपी: योगी सरकार के बुलडोजर का खौफ, बाहुबली MLA विजय मिश्रा ने खुद गिरवाया करोड़ों का शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स

लखनऊ/प्रयागराज| यूपी में इन दिनों अपराधियों के बीच योगी सरकार का खौफ सता रहा है. योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूत का खौफ किस कदर फैला हुआ है इसकी एक बानगी प्रयागराज शहर में देखने को मिली थी.

यहां बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने खुद अपनी करोड़ों की अवैध बने निर्माण पर हथौड़ा चलवाकर तोड़ दिया. इससे पहले मुख़्तार अंसारी,अतीक अहमद और उनसे जुड़े कई लोगों की बिल्डिंगें गिराई जा चुकी है. बाहुबली विधायक विजय मिश्र ने तो अब प्रयागराज में अपना अवैध निर्माण खुद गिराना शुरू कर दिया है.

भदोही के विधायक विजय मिश्रा की प्रयागराज शहर के अल्लापुर इलाके में चार मंजिला इमारत है जो ठीक पुलिस चौकी के सामने बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट समेत पहली दो मंजिलों पर 20 से ज्यादा दुकानें और शोरूम संचालित होते थे जबकि बांकि बचे ऊपर के दो मंजिलों पर कई ऑफिस और लॉज बने थे जबकि विकास प्राधिकरण से सिर्फ दो मंजिल का ही नक्शा पास था.

यूपी पुलिस द्वारा अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुछ समय पहले विजय मिश्रा के आलीशान आशियाने को सरकारी बुलडोजरों ने जमींदोज कर दिया था. इसके बाद प्रशासन की नजर विजय मिश्रा के करोड़ों की लागत वाले इस अवैध कॉमप्लेक्स पर थी.

विजय मिश्रा ने कोर्ट के भी चक्कर लगाए लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली जिसके बाद उनके परिवार ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग देकर खुद ही अवैध निर्माण को गिराने की बात कही और फिर एक कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से दो अवैध मंजिलों को गिरवा दिया.

योगी सरकार ने पूर्व में कई बाहुबलियों के अवैध निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलवा दिया है जिसमें बाहुबली मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सपा सांसद आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के करोड़ों के अवैध निर्माण ढहा दिए हैं. इतना ही नहीं, योगी सरकार ने अवैध निर्माण कार्यों को ढहाने में हुए खर्च भी उन्हीं लोगों से वसूल रही है. योगी की इस कार्रवाई का खौफ पूरे प्रदेश में साफ तौर पर देखा जा रहा है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles