Home उत्‍तराखंड यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करे...

यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

0
सांकेतिक फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके अलावा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है.

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे.

उम्मीदवार ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा.

2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची मिल जाएगी. इसके अलावा आपको रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा.

3. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी.

4. इस पीडीएफ में आप अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं. पीडीएफ पर केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर उपलब्ध हैं. यदि नंबर उपलब्ध नहीं है, तो आपको शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है.

यूपीएससी के जरिए कुल 712 वेकंसी पर होंगी भर्तियां
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के जरिए कुल 712 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. नियमों के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए कुल रिक्ति के 15 गुना अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

आयोग ने केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों के अंक जारी किए जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version