Home ताजा हलचल भारतीय दूतावास की दूसरी एडवायजरी जारी, गाड़ी न मिले तो खारकीव से...

भारतीय दूतावास की दूसरी एडवायजरी जारी, गाड़ी न मिले तो खारकीव से तुरंत पैदल निकलें

0
सांकेतिक फोटो

भारत ने यूक्रेन के खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच ‘अपनी सुरक्षा, सुरक्षा’ के लिए तुरंत शहर छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि “खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों के लिए तत्काल चेतावनी जारी की जाती है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खारकीव छोड़ दें.

यहां से वह पेसोचिन, बाबाये और बेज़ल्युदोवका की ओर जितनी जल्दी हो सके बढ़ें.” दूतावास की ओर से कहा गया कि हर हाल में उन्हें आज यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ना होगा.

बता दें यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. खारकीव में मंगलवार को हुई गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास और ज्यादा सतर्क हो गया है.

खारकीव में रूस की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है. इसी बीच खारकीव के क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई.

इस हमले से खारकीव निवासी दहशत में हैं. क्षतिग्रस्त पांच मंजिला इमारत का मलबा निकटवर्ती गलियों में बिखरा पड़ा दिख रहा है.

यूक्रेन सरकार के रणनीतिक संचार केंद्र ने खारकीव में हमले की बुधवार को तस्वीरें जारी कीं.

भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version