Home ताजा हलचल उत्तरप्रदेश: आज योगी का मुरादाबाद दौरा, किसानों को होगा सम्मान

उत्तरप्रदेश: आज योगी का मुरादाबाद दौरा, किसानों को होगा सम्मान

0

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुरादाबाद के बिलारी आएंगे। योगी आदित्यनाथ दिन में करीब 12 बजे विमान से बरेली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। फिर बरेली से बिलारी तक का सफर वह हेलिकॉप्टर से पूरा करेंगे। इसके बाद बिलारी में लगभग एक घंटा रहने के बाद वह दोपहर 1:35 बजे हेलिकॉप्टर से नजीबाबाद रवाना होंगे।

साथ ही किसान सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के 18 किसानों को भी में सम्मानित करेंगे। इसमें मुरादाबाद मंडल के नौ किसान शामिल हैं। सबसे अधिक एक-एक लाख के पुरस्कार की राशि संभल के फईम और रामपुर जिले के दो किसान अमित वर्मा एवं रामलाल को मिलेगा।

बता दे कि जिला कृषि विभाग की सूची के अनुसार संभल जिले के पत्था निवासी फईम को मक्का उत्पादन में अधिक उपज के लिए एक लाख का पुरस्कार मिलेगा। पत्था के रहने वाले अनिश को दूसरा 75 हजार रुपये का पुरस्कार मक्का उत्पादन के लिए दिया जाएगा। रामपुर जिले के पुरैनिया जदीद निवासी रामलाल और प्रेमवती पत्नी भीमसेन ने उर्द उत्पादन में सफलता हासिल की है।

इसी क्रम में रामलाल को एक लाख और प्रेमवती को 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। प्राकृतिक खेती में अच्छा उत्पादन करने पर बिजनौर जिले के शरद कुमार सिंह 75 हजार रुपये से पुरस्कृत होंगे। मुख्यमंत्री मुरादाबाद जिले के खानपुर मुज्जफरपुर निवासी किसान सत्यवीर सिंह और गौरा शाहगढ़ निवासी महेंद्र सिंह को सात सात हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा|

Exit mobile version