Home उत्‍तराखंड एक माह में पार्टी से किनारा: देर रात उत्तराखंड आप के...

एक माह में पार्टी से किनारा: देर रात उत्तराखंड आप के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस्तीफा देकर केजरीवाल की उड़ाई नींद

0

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब 4 महीने पहले जब उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बड़े बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरे थे. सीएम केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कई दौरे किए.

विधानसभा चुनाव से पहले 5 बार संडे के दिन केजरीवाल उत्तराखंड में आकर कई बड़ी घोषणाओं का एलान कर जाते थे. जैसे मुफ्त बिजली, हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए दिए जाने, दिल्ली मॉडल, देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी बनाना, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था आदि की घोषणा की थी.

लेकिन विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता पर केजरीवाल के इस लोकलुभावन वादों का कोई असर नहीं हुआ. चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल की गंगोत्री सीट भी बुरी तरह हार गए.

पिछले महीने आम आदमी पार्टी से नेताओं का इस्तीफा देने का दौर शुरू हो गया जो सोमवार देर रात तक जारी रहा. पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी. उनके साथ कई बड़े नेता भी आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.

उसके बाद केजरीवाल ने इस बार काशीपुर विधानसभा चुनाव से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े बिल्डर दीपक बाली को उत्तराखंड में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन एक महीने के अंदर ही सोमवार देर रात दीपक बाली ने भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. अचानक दीपक बाली ने इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नींद उड़ा दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version