Home उत्‍तराखंड जीन्स बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का नया बयान ‘अमेरिका ने...

जीन्स बयान के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का नया बयान ‘अमेरिका ने किया भारत पर 200 वर्षों तक शासन’

0
सीएम तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही तीरथ रावत विवादों में आ गए हैं. हाल के ही दिनों में उन्होंने जब महिलाओं के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी तो देशभर से उनकी खूब आलोचना हुई थी.

लेकिन रविवार को उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया. सीएम रावत का कहना है कि भारत 200 वर्षों तक अमेरिका का गुलाम रहा.

रावत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में न होता तो बेहाल हो जाता है.

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी संघर्ष कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी उसका सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे. लेकिन आज के समय में वो डोल गया, बोल गया, पौने तील लाख तक मृत्युदर चला गया.’

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर में विश्व वानिकी कार्यक्रम में मंच से यह बात कही. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह भी कहा है कि जिसने 2 पैदा किए उसको 10 किलो राशन मिला, जिसने 20 पैदा किए उसको क्विंटल मिला, अब इसमें दोष किसका, 2 ही पैदा किए तो इसमें कुसूर किसका? 

असल में, सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना संकट के समय राशन वितरण को लेकर बोल रहे थे. सीएम ने कहा कि जब समय था तो आपने 2 (बच्चे) ही पैदा किए. 20 क्यों नहीं पैदा किए? 

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट के हमने चावल बांटे, जिसके 2 बच्चे थे उसको 10 किलो, जिसके 10 बच्चे थे उसको 50 किलो, लोगों ने ढेर लगा लिया. ऐसा चावल दिया कि लोगों ने खाया नहीं होगा. लोगों ने स्टोर बना लिए और खरीददार ढूंढ लिए. इतना बढ़िया चावल की आज तक खुद खरीदे नहीं होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version