Home उत्‍तराखंड हरिद्वार में शुरू हुआ पहला शाही स्नान, सीएम तीरथ सिंह ने गुरु...

हरिद्वार में शुरू हुआ पहला शाही स्नान, सीएम तीरथ सिंह ने गुरु खंडूरी से आशीर्वाद लेकर लगाई डुबकी

0

महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही स्नान करने की भीड़ लगी हुई है. स्नान करने के बाद भक्त मंदिरों में जाकर भगवान शिव की आराधना भी कर रहे हैं.

लेकिन धार्मिक नगरी हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन होने की वजह से अलग ही नजारा दिखाई पड़ रहा है.आज से शुरू हुए पहले शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों ने साधु संत स्नान कर रहे हैं. दूसरी ओर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत भी शाही स्नान के मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे.

मुख्यमंत्री के यहां आने की जानकारी पाकर हरिद्वार जिला प्रशासन हरकी पैड़ी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया. बता दें कि सबसे पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने स्नान शुरू किया है, जिसकी अगुआई जूना आखाड़ा के आचार्य महाममडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की.

महाशिवरात्रि स्‍नान पर्व पर मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के वीआइपी घाट पर गंगा स्‍नान कर पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरकी पैड़ी पर पहुंचे और साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की.

इस दौरान उनकी पत्‍नी रशिम त्‍यागी रावत भी मौजूद रहीं. बता दें कि तीरथ सिंह रावत हरिद्वार आने से पहले अपने राजनीतिक गुरु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी से भी आशीर्वाद लेने उनके देहरादून स्थित आवास पर गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version