Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Uttarakhand Exit Poll Results 2022: उत्‍तराखंड में किसकी बन रही सरकार, जानें...

Uttarakhand Exit Poll Results 2022: उत्‍तराखंड में किसकी बन रही सरकार, जानें क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

0

उत्‍तराखंड पर इस बार सभी की नजरें टिकी हुई हैं. यहां एक ट्रेंड रहा है. इस पहाड़ी राज्‍य में हर बार सरकार अदलती-बदलती रही है. पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. सवाल है कि बीजेपी यह ट्रेंड तोड़ेगी या फिर उसके हाथ से सत्‍ता खिसकेगी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्‍कर बताई जा रही है.

पहली बार आम आदमी पार्टी भी चुनौती में है. वैसे तो नतीजे 10 मार्च को आने हैं. लेकिन, हम यहां आपको एग्जिट पोल के जरिये बता रहे हैं कि इस बार कौन सरकार बना सकता है. राज्‍य में 14 फरवरी को मतदान हुआ था.

2017 के चुनाव में क्‍या हुआ था?
उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर यहां अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 56 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. यह राज्य में अब तक के इतिहास में न केवल बीजेपी, बल्कि किसी भी दल के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा था.

तब प्रदेश में मोदी लहर थी. सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े-बड़े किले ढह गए थे. मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. प्रदेश में कांग्रेस महज 11 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि 2 सीटें निर्दलीयों के हाथ भी लगी थीं. पिछले तीन चुनावों में प्रदेश के मैदानी इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बीएसपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी.

2022 में 65 फीसदी मतदान
इस बार राज्य में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान औसतन 65.4 फीसदी वोटिंग हुई. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 62 महिलाओं समेत कुल 632 उम्मीदवार मैदान में उतरे.

प्रमुख उम्मीदवारों में खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं से पूर्व सीएम हरीश रावत, लैंसडाउन से अनुकृति गोसाईं रावत, हरिद्वार से मदन कौशिक, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज, चकराता से प्रीतम सिंह, बाजपुर से यशपाल आर्य और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से धन सिंह रावत शामिल हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपनी जीत का भरोसा है.

चुनाव से पहले बीजेपी ने एक ही साल में तीन-तीन सीएम बदले. तीरथ सिंह रावत की जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को लाया गया. इसके बाद पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया गया. उत्तराखंड में अब तक एनडी तिवारी को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है.

पोल ऑफ पोल्‍स

एजेंसीबीजेपीकांग्रेसआपअन्‍य
टाइम्‍स नाउ- वीटो373111
एबीपी -सी वोटर26-3232-38
न्‍यूज 24 चाणक्‍य43243
जी-डिजाइनबॉक्‍स्‍ड31-3533-370-2
न्‍यूज एक्‍स पोलस्‍टार्ट36-4125-302-4
इंडिया न्‍यूज- जन की बात34-3824-332-6
इंडिया अहेड – ईटीजी46-5016-201-3
रिपब्लिक पी मार्क36-4225-310-2

साभार-नवभारत


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version