Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड में आज से लागू हुए नए नियम, पढ़े पूरी गाइडलाइन

उत्तराखंड में आज से लागू हुए नए नियम, पढ़े पूरी गाइडलाइन

0
सीएम धामी

देहरादून| प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. चिंताजनक हालात को देखते हुए प्रदेश की धामी सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं.

नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में अब दुकानें सुबह छह बजे से रात दस बजे तक ही खुल सकेंगी. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आकस्मिक स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी.

स्वास्थ्य सेवाओं, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, बिजली का उत्पादन, डाकघर, इंटरनेट सेवा, स्टोरेज हाउस, राजकीय परिवहन आवागमन, माल वाहनों का आवागमन ,रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, टैक्सी, विक्रम, ऑटो, इंडस्ट्रियल यूनिट्स को नाइट कर्फ्यू की पाबंदी से मुक्त रखा गया है.

बाहर से आने वालों के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में RT-PCR रिपोर्ट के बिना आने की अनुमति नहीं मिलेगी. राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर कोविड वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र या 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

इसके अलावा आम लोग अब सब्जी मंडी से सीधे सब्जियां व फल नहीं खरीद सकेंगे. सब्जी मंडी में आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

10 साल तक के बच्चे, 65 साल तक के बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को बेवजह आने-जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा और इस मामले में सख्ती बरती जाएगी. इन नियमों के अलावा अन्य नियम पूर्व की भांति ही रखे गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version