उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा रद की, मायूस हुए शिव भक्त

भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाने की सोच रहे शिव भक्तों को आज मायूस होना पड़ा.

भोले के भक्त पिछले कई दिनों से उत्तराखंड सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे थे. पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा को रद करने का फैसला लिया है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही कांवड़ यात्रा रद करने के संकेत दिए थे.

उन्होंने कहा था कि कांवड़ यात्रा आस्था की बात जरूर है, लेकिन लोगों की जिंदगी भी दांव पर नहीं लगाई जा सकती.

सीएम ने कहा कि यह भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा कि कांवड़ यात्रा के कारण लोग कोविड से अपनी जान गंवाए.

धामी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को इस साल भी रद करने की मांग की थी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles