Home उत्‍तराखंड एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएंः सीएम रावत

एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएंः सीएम रावत

0
सीएम रावत

गुरुवार को श्रीनगर में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने गढ़वाल के प्रसिद्ध चित्रकार मोलाराम तोमर की मूर्ति का भी अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं का भी अवलोकन किया.

जीआईएनएटीआई के मैदान में जन समूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की कोरोना जैसी महामारी में हमारे कोरोना योद्धाओं ने जिस हौसले और समर्पण से कार्य किया वह सराहनीय है.

सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को तृतीय स्थान मिला है इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को पहचान मिली है.

सीएम ने कहा कि देश के यशस्वी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बहुत मजबूती के साथ लड़ा है. आज हमारा देश दुनिया के 20 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है यह हम सब के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने देश को आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया है उसी सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन निर्माण की दिशा में भी सराहनीय कार्य किया है.

सीएम ने कहा कि पूर्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए हमारे पास संसाधनों की कमी थी लेकिन आज हम बहुत मजबूत स्थिति में हैं. कोरोना के खिलाफ हर किसी ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया है.

सीएम ने टिहरी जिले की भांति ही पौड़ी के सरकारी चिकित्सालय को भी पीपीपी मोड़ पर संचालित करने की बात कही. कहा कि पीपीपी मॉडल से टिहरी के लोगों को आज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. जल्द पौड़ी को लेकर भी निर्णय किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में एडवेंचर टूरिज्म की बड़ी मांग है और उत्तराखंड में इसकी अपार संभावनाएं हैं. इस को विकसित किया जाना चाहिए इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं से लेकर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं.

जल्द ही श्रीनगर तक रेल सेवा भी पहुंच जाएगी. इस मौके पर उन्होंने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के कॉलेजों में 97 परसेंट फैकल्टी है. यह हमारी उच्च शिक्षा की बहुत बेहतर स्थिति है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version