उत्तराखंड में मिले कोरोना के 658 नए मामले, प्रदेश में 26 हजार के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

उत्तराखंड में मंगलवार को 658 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 248 मामले देहरादून में सामने आए हैं. इसके अलावा 112 नैनीताल, 82 हरिद्वार, 56 ऊधमसिंहनगर, 33 टिहरी गढ़वाल, 24-24 अल्मोड़ा और उत्तरकाशी, 23 चंपावत, 16 पिथौरागढ़, 14 बागेश्वर, 11 रुद्रप्रयाग, नौ पौड़ी गढ़वाल, छह चमोली में सामने आए हैं. वहीं, 427 ठीक हुए हैं, जबकि 12 की मौत हुई है.


प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 26094 पहुंच गई है. हालांकि, इनमें से 17473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 8184 केस एक्टिव हैं, जबकि 360 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं

कोरोना संक्रमित होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगग दस दिन तक दून अस्पताल में भर्ती रहे. आज वह अस्‍पताल से डिचार्ज हो गए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मचारी सभी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अस्पताल न केवल अच्छी सुविधाएं मुहैया करा रहा है बल्कि स्टाफ मानवता का परिचय भी दे रहा है.

कोरोना से किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मानसिक मजबूती व मेडिकल स्टाफ के सहयोग से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दस दिन यहां रहकर महसूस हुआ कि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ किस जज्बे के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles