Covid19: उत्तराखंड में मिले 3064 नए मरीज, 11 संक्रमितों की मौत-एक्टिव केस 31 हजार के पार

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 3064 नए मरीज मिले और 11 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या चार लाख तीन हजार से अधिक हो गई है.

जबकि मृतकों का आंकड़ा 7491 पहुंच गया है. ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 40 पर्यटक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चिंता की बात है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी कोरोना केस लगातार मिल रहे हैं.

24 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण की दर 11.76 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के करीब रही.

सोमवार को विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से कुल 2985 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 280 हो गई है. सोमवार को एक ही दिन में 11 मरीजों की मौत के मामले राज्य में बड़े दिनों के बाद सामने आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

वर्तमान में 31280 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर 88.32 प्रतिशत और संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत दर्ज की गई है

मुख्य समाचार

चीन-ईरान-तुर्की की मदद न आई, पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की लगाई गुहार

पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles