Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के साथ थमे मरीजों के मौत के मामले,...

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के साथ थमे मरीजों के मौत के मामले, मिले 82 नए संक्रमित

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के साथ मरीजों की मौत के मामले भी थमे हैं. बीते 24 घंटे में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जबकि 82 संक्रमित मरीज मिले हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 1202 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96 हजार पार हो गया है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 11275 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. देहरादून जिले में 37, नैनीताल में 17, हरिद्वार में 11, ऊधमसिंह नगर में 11, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मामला मिला है. वहीं, पांच जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत व टिहरी जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है. 

प्रदेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हिमालयन हॉस्पिटल में हुई है. प्रदेश में अब तक 1643 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 167 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

इन्हें मिला कर 91880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 96068 हो गई है. वर्तमान में 1202 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version