Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा राहत: उतराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के नीचे, दो...

राहत: उतराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के नीचे, दो हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के नीचे आ गया है. मंगलवार को प्रदेश में 981 संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा 36 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2062 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख तीस हजार पहुंच गई है. इसमें से दो लाख नब्बे हजार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 27 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं.

राज्य में इससे पहले नौ अप्रैल 2021 को कोरोना के 778 नए मरीज मिले थे. तब से मंगलवार को मिले मरीज सबसे कम हैं. राज्य में मंगलवार को कुल 30 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई और 30 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के पार पहुंच गई है.

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 36 मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई. सबसे अधिक आठ मरीजों की मौत महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई है. अन्य कई अस्पतालों में भी इलाज के दौरान मरीजों ने दम तोड़ा है. राज्य में बैकलॉग की मौतों के आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 6497 हो गया है.

हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 27216 एक्टिव केस है. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 279, चंपावत में 13, चमोली में 93, बागेश्वर में 42, अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18 टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 28 मरीज पॉजिटिव मिले.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version