Covid-19: उत्तराखंड में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2757 नए पॉजिटिव मिले, 37 संक्रमितों की मौत

शनिवार को उत्तराखंड में पहली बार कोरोना के 2757 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार पार हो गई है. आज प्रदेश में 37 मरीजों की मौत हुई, जबकि 802 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 21 हजार 403 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 101659 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 1179, हरिद्वार में 617, उधम सिंह नगर में 265, नैनीताल में 248, पौड़ी में 155, रूद्रप्रयाग में 79, अल्मोड़ा में 51, टिहरी में 50, चंपावत में 44, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 15 और पिथौरागढ़ में 12 नए कोरोना केस मिले हैं.

प्रदेश में अब तक 1856 मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में 15386 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है.



मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles