Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटो में मिले 500 नए संक्रमित

Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटो में मिले 500 नए संक्रमित

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, दो मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 17370 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं,  देहरादून जिले में सबसे अधिक 236 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, उधम सिंहनगर में 22, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, बागेश्वर में चार, पौड़ी में 14, चमोली, उत्तरकाशी और चंपावत में एक-एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11 मरीज मिले हैं.  

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1719 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं.

गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 2236 पहुंच गई. प्रदेश में आज 125 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. अब तक 95455 मरीज ठीक हो चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 94.59 प्रतिशत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version