Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना 24 घंटे में मिले 5084 कोरोना संक्रमित-81...

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना 24 घंटे में मिले 5084 कोरोना संक्रमित-81 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के साथ ही मरीजों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के साथ मृत्यु दर को रोकना सरकार व स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. कोविड काल में पहली बार प्रदेश में एक दिन में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 5084 और लोग संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 147433 पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 31225 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 13 जिलों में 5084 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. देहरादून जिले में 1736, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, ऊधमसिंह नगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी में 190, अल्मोड़ा में 117, पिथौरागढ़ में 123, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 53, बागेश्वर जिले में 10 संक्रमित मामले मिले हैं.

वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों को मिलाकर अब तक 2102 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, शनिवार को 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया. इन्हें मिलाकर 108916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 33330 पहुंच गए हैं. वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर घट कर 74 प्रतिशत से नीचे आ गई है. जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर बढ़ कर 4.17 प्रतिशत हो गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version