Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन के 85 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा...

उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन के 85 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

0

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. वहीं, रविवार को प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 85 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, एक साथ 85 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच एक नई खबर ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, नए आंकड़ों में ओमीक्रोन के मरीजों की बड़ी संख्या सामने आई है. जानकारी अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे.

कुल 2255 सैंपल में से अबतक 159 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 85 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है.स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब 54% मरीजों की रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हो रही है.

इस खबर के सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक रहने की सलाह दे रहा है. साथ ही ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को लेकर भी विभाग चिंता जाहिर कर रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version