Home उत्‍तराखंड बागेश्वर ग्लेशियर हादसा: सुंदरढूंगा से एसडीआरएफ ने निकाले पांच शव, लापता गाइड...

बागेश्वर ग्लेशियर हादसा: सुंदरढूंगा से एसडीआरएफ ने निकाले पांच शव, लापता गाइड की तलाश जारी

0

बागेश्वर ज़िले के ग्लेशियर रूट पर गायब हुए लोगों में से 5 के मारे जाने की बात​ पिछले करीब चार दिनों से कही जा चुकी थी, जिसके चलते यहां सर्च अभियान चल रहा था. कल भी यहां से शवों को निकालने की कवायद की जा रही थी.

मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की 13 सदस्यों की टीम के साथ मिलकर पांच शव बरामद कर लेने में सफलता प्राप्त कर ली. सोमवार को देवीकुंड के पास यहां 5 लोगों के शव देखे गए थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते कल इन्हें निकाला नहीं जा सका था.

आज सुबह मौसम कुछ ठीक होने के साथ ही सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और मीडिया रिपोर्ट की खबर की मानें तो पांचों शव बरामद कर लिये गये हैं.

असल में चार दिनों से यहां देखे गए पांच शवों को निकालने का अभियान मौसम के कारण रुका हुआ था. कपकोट के एसडीएम पारितोष वर्मा के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा गया कि देवीकुंड में देखे गए शवों को ​निकालना खराब मौसम के चलते संभव नहीं हो रहा था.

शुक्रवार को भी एक एरियल सर्वे में यहां पांच शवों के होने की बात कही गई थी. बताया जा रहा है कि पांच ट्रेकिंग बंगाल के थे, जिनके साथ कापकोट निवासी एक गाइड खिलाफ सिंह भी लापता हो गया था. खिलाफ सिंह की तलाश अब भी की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version