Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

0
सांकेतिक फोटो

नैनीताल| उत्तराखंड में शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अधिसूचना शासन ने जारी कर दी है. टीईटी की परीक्षा 24 मार्च को होगी. परीक्षा के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए टीईटी प्रथम व द्वितीय पास करना अनिवार्य है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है. शासन से अधिसूचना के बाद परिषद द्वारा टीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

परीक्षा 24 मार्च को प्रस्तावित की गई है. सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी की एक परीक्षा के लिए छह सौ रुपये, दो परीक्षाओं के लिए एक हजार रुपये शुल्क तय किया गया है.

इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग वर्ग के एक परीक्षा के लिए तीन सौ रुपये तथा दो परीक्षाओं के लिए पांच सौ रुपये शुल्क रखा गया है.

परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश व मानक परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन परिषद की वेबसाइट www.uktet.com पर ऑनलाइन भेज सकते हैं. परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 29 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं.

18 फरवरी ऑनलाइन आवेदन भरने व 20 फरवरी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद परिषद को प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के अलावा अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version