Covid 19: उत्‍तराखंड में मिले 305 नए मामले, 456 हुए ठीक

उत्‍तराखंड गुरुवार को कोरोना के 305 नए मामले आए, इनमें से 456 ठीक हुए. वहीं, मौत का एक भी मामला नहीं आया.

सबसे ज्‍यादा मामले देहरादून 78, पौड़ी 33, नैनीताल 33, हरिद्वार 24, ऊधम सिंह नगर 24, टिहरी 24, चमोली 22, रुद्रप्रयाग 21, पिथौरागढ़ 14, बागेश्‍वर 10, अल्‍मोड़ा 8, उत्‍तरकाशी 8 जबकि छह मामले चंपावत से आए. वहीं, राज्‍य में अबतक कुल पॉजिटिव मामले 61566 आ चुके हैं, इनमें से 56529 स्‍वस्‍थ भी हुए हैं. वहीं विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 1009 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा होने के साथ ही सक्रिय मामलों में भी उत्तराखंड की स्थिति देश से बेहतर है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों की 6.03 प्रतिशत थी, जबकि देश में यह 7.67 प्रतिशत है.

राज्य में रिकवरी की दर 91.53 प्रतिशत, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 90.82 प्रतिशत है. सुकून देने वाली बात ये भी है कि मौत का आंकड़ा पिछले पांच दिन से इकाई पर सिमटा हुआ है. करीब दो माह बाद ऐसी स्थिति बनी है.

इस लिहाज से कोरोना का प्रभाव अब लगातार कम हो रहा है. बुधवार को भी प्रदेश में 304 लोग संक्रमित मिले, जबकि इससे डेढ़ गुना अधिक रिकवर हुए हैं. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वो अभी दून अस्पताल में भर्ती हैं.

मुख्य समाचार

बलूचिस्तान में IED धमाके में 7 पाक सैनिकों की मौत, सेना ने की पुष्टि

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक घातक IED...

विज्ञापन

Topics

More

    बलूचिस्तान में IED धमाके में 7 पाक सैनिकों की मौत, सेना ने की पुष्टि

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक घातक IED...

    Related Articles