Home ताजा हलचल यूपी विधानसभा चुनाव 2022: रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत

0

लखनऊ| 2022 के लिए 7 चरणों में वोटिंग हुई. अब राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों को भी जनता-जनार्दन के फैसले का इंतजार है. प्रदेश के दर्जनों मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बार का चुनाव कई मायने में अलग रहा है.

चुनाव आयोग की तरफ से पेश रुझानों में भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत हासिल कर ली है. आयोग ने प्रदेश की कुल 403 में से 336 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें समाजवादी पार्टी को सिर्फ 89 सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों को भी यूपी के मतदाताओं का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है. रुझानों में अपना दल के नौ प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

कई गठबंधन टूटे तो कई नए चुनावी गठजोड़ भी बने. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्‍ट्रीय लोकदल के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है.

वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी इस बार अकेले ही चुनाव लड़ा है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के चुनाव मैदान में उतरने से दलित वोट को लेकर भी नया समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है.

इसे अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी इस बार कई सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं. ओवैसी की पार्टी ने खासकर पश्चिमी यूपी में आने वाली सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version