Home ताजा हलचल वेंकैया नायडू और मिथुन दा को पद्म अवार्ड से सम्मानित, जानें किस-किस...

वेंकैया नायडू और मिथुन दा को पद्म अवार्ड से सम्मानित, जानें किस-किस को मिला पुरस्कार

0

सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू समेत विभिन्न हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. सोमवार को एक समारोह में तीन लोगों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 56 अन्य को पद्म श्री दिया गया. पूर्व उपराष्ट्रपति को पद्म विभूषण से नवाजा गया.

उनके अलावा तमिलनाडु की भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) को भी पद्म विभूषण दिया गया. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, परोपकारी और उद्योगपति सीताराम जिंदल, डॉ. यंग-वे लियू, गायिका उषा उत्थुप, प्रो. (डॉ.) तेजस मधुसूदन पटेल, अभिनेता राजदत्त, डॉ. चंद्रेश्वर प्रसाद ठाकुर और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक को पद्म भूषण दिया गया.

इनके अलावा 56 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है, जिसकी घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है जबकि पुरस्कार बाद में प्रदान किये जाते हैं.

विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित राम चेत चौधरी ने कहा कि हम इस पुरस्कार के लिए सरकार को धन्यवाद करते हैं, उन्होंने मेरे 18 साल की मेहनत पर मुहर लगाई है. हमारे लिए ये उत्साहवर्धन है.

कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित गायिका उषा उथुप ने कहा कि इस पुरस्कार से मैं इतनी खुश हूं कि आप मेरे आंखों में आंसू देख सकते हैं. ये मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा क्षण है. इससे ज्यादा क्या चाहिए. हम साधारण लोग हैं और पद्म भूषण के लिए चुना जाना हमारे लिए बड़ी बात है.

कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित नसीम बानो ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए मैं धन्यवाद करती हूं. इससे मुझे बहुत ही खुशी मिली है ये मेरा 10वां पुरस्कार है इससे पहले मुझे और भी पुरस्कार मिले हैं.

पद्मश्री से सम्मानित राम नाइक ने कहा कि यह अनपेक्षित था. मैं काम करता आया हूं और अपेक्षा इतनी होती थी कि जो काम मुझे मिलता है वो मैं बहुत अच्छे ढंग से करूं. जीवन की सार्थकता भी महसूस हुई कि हमने जो किया है वो सरकार ने उच्च स्तर पर माना है. आनंद हुआ.

कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित भजन-गायक श्री कालूराम बामनिया ने कहा कि मैंने दादा जी, पिती जी का जो काम था उसे मैंने पूरा किया तो उसका सम्मान मुझे आज मिला. इसके लिए मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद करता हूं.

कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है. जब पता चला कि मुझे पद्म भूषण दिया जा रहा है तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं कमेटी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इसके लिए चुना.

Exit mobile version