वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र बोले- कल मोदीजी के आंगन में मोर आया, आज मेरे आंगन में मोरनी…


मुंबई| कोरोना के इस दौर में बॉलीवुड के द‍िग्‍गज एक्‍टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस पर चैन की जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे में धर्मेंद्र कभी अपने फार्म पर उगी सब्जियों को धोते हुए तो कभी अपने फार्म में ट्रैक्‍टर पर खेती करते हुए अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं.

मंगलवार को धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस का एक खूबसूरत नजारा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनके आंगन में मोरनी नजर आ रही है. धर्मेंद्र ने इस अजीब इत्तेफाक का जिक्र किया है कि एक द‍िन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोर को दाना ख‍िलाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

धमेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्‍या इत्तेफाक है… कल मोदी जी के आंगन में मोर नाचते हुए द‍िखा.. आज मेरे आंगन में. जंगल से एक मोरनी चली आई. वीडियो भी नहीं ले पाया, उड़ गई. हम इंतजार करेंगे..’


बता दें कि पीएम मोदी ने दो द‍िन पहले ही अपने ट्व‍िटर पर एक वीड‍ियो साझा क‍िया था, जिसमें वह राष्‍ट्रीय पक्षी मोर को हाथों से दाना ख‍िलाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, जब पीएम मोदी सुबह की अपनी सैर कर रहे हैं, तभी वहीं पास में मोर अपने पंख फैलाए नजर आ रहा है.


धर्मेंद्र इससे पहले अपने फार्म हाउस के देसी जीवन के कई द‍िलचस्‍प वीडियो और तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-10-2024: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन इन राशियों को होगा धनलाभ

मेष-:आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लाएगा. आपके नौकरी...

Topics

More

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने गाड़ दिए लट्ठ, पढ़ें बड़े अपडेट्स…

    हरियाणा में बीजेपी ने गाड़ लट्ठ दिये हैं, कांग्रेस...

    Related Articles