Home ताजा हलचल नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली...

नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

0
दिलीप कुमार

सिनेमा जगत से बुरी खबर आ रही है. जाने माने एक्‍टर दिलीप कुमार साहब का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7:30 बजे दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. उनके डॉक्‍टर जलीला पारकर ने इस खबर की पुष्टि की है.

दिलीप कुमार साहब की जिंदगी की आखिरी दिन काफी मुश्‍किल में गुजारे. उनकी तबियत बीते कई साल से काफी खराब थी लेकिन हर बार वह अस्‍पताल से घर लौटते थे. दिलीप साहब का निधन ना केवल सिनेमा जगत बल्कि पूरे देश के लिए कभी ना पूरी होने वाली क्षति है. जैसे ही दिलीप कुमार के निधन की खबर आई तो सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले श्रद्धांजलि देने लगे.

बता दें कि दिलीप कुमार एक महीने में दूसरी बार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 98 वर्षीय अभिनेता को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 20 जून को दोबारा भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था. उसके कुछ दिन बाद फ‍िर उन्‍हें सांस लेने में समस्‍या होने लगी.

दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म अंदाज, बाबुल, दीदार, आन, दाग, देवदास, आजाद, नया दौर, तराना, मधुमति, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, क्रांति, शक्ति, मशाल और सौदागर जैसी फिल्मों में नजर आए.

दिलीप कुमार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया. कुछ समय पहले उन्‍हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सम्मानित किया गया. दिलीप 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजे गए, इसके अलावा 19 बार फिल्मफेयर नॉमिनेशन में आए. दिलीप कुमार को आखिरी बार साल 1998 में फिल्म Qila में रेखा के साथ देखा गया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version