Home क्रिकेट विराट कोहली का एक और कमाल, पहली बार जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ...

विराट कोहली का एक और कमाल, पहली बार जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

0
विराट कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अक्तूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. पुरुषों में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को और महिलाओं में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार को यह अवॉर्ड दिया गया है.

उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. कोहली की टक्कर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर से थी, लेकिन कोहली को सबसे ज्यादा वोट मिले.

कोहली ने पिछले महीने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के पहले मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिलाई थी.

पाकिस्तान के खिलाफ एक वक्त टीम इंडिया ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और मैच से बाहर लग रही थी. इसके बाद कोहली की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 160 रन का लक्ष्य हासिल किया था. 82 रन की पारी के लिए कोहली ने सिर्फ 52 गेंदें खेली थीं. कोहली ने इस पारी को अपने करियर की बेस्ट टी20 पारी बताई थी.

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा- मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है. दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है. मैं अन्य नामित खिलाड़िों को भी बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया. साथ ही मैं अपने साथियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जो मुझे हमेशा अपना बेस्ट करने के लिए समर्थन करते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में ही कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे. इसके अलावा कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में 28 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली थी. इसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी.

कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं. उनकी पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया सेमीफाइल में पहुंचने में कामयाब रही है. कोहली फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अब तक पांच मैचों में 123 की औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं. इनमें तीन अर्धशतक शामिल है. भारत को अब 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version