Home खेल-खिलाड़ी कोहली ने वनडे में बनाए सबसे तेज 12 हजार रन, तेंदुलकर का...

कोहली ने वनडे में बनाए सबसे तेज 12 हजार रन, तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा

0

कैनबरा|….. टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने यह उपलब्धि बुधवार को कैनबरा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हासिल की.

उन्‍होंने 13वें ओवर में सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ 12 हजार वनडे रन भी पूरे किए. उन्‍होंने 242 पारियों में यह कमाल किया. जबकि तेंदुलकर ने 300 पारियों में ऐसा किया था.

इस सूची में तेंदुलकर के बाद रिकी पोटिंग हैं, जिन्‍होंने 323 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कुमार संगकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में यह कमाल किया.

तीसरे वनडे से पहले कोहली के नाम 11 हजार 977 रन थे और वह महज 23 रन ही दूर थे. जिसे उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आसानी से बना लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version