उत्तराखंड में फिर बदला मौसम: अगले दो दिन तक पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 अप्रैल से अगले दो दिन पर्वतीय जिलों में बारिश होगी. जिससे तापमान में भी गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से बहुत राहत भी मिलेगी.  

पर्यटन नगरी मसूरी में बुधवार शाम 6:00 बजे करी ब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश व ओले गिरने शुरू हो गए. इस दौरान माल रोड पर घूम रहे पर्यटक भी होटलों की ओर लौट जिससे माल रोड पर भी अचानक सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया.

हालांकि शहर में सुबह से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चटक धूप खिली रही वहीं शाम 6:00 बजे करीब अचानक मौसम का मिजाज बदला व शहर में धूल भरी आंधी चलनी शुरू हो गई जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं 6:15 बजे करीब बारिश शुरू हो गई व इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles