Home ताजा हलचल ‘तेज आवाज और हवा में गायब हो गया सीडीएस बिपिन रावत का...

‘तेज आवाज और हवा में गायब हो गया सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर’, क्रैश से पहले का वीडियो बनाने वाले ने क्या बताया

0
फोटो साभार -ANI

नई दिल्ली| तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज पंच तत्व में विलीन हो गए. उनकी दोनों बेटियों ने रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया.

जनरल रावत की बड़ी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस बीच जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहे हेलिकॉप्टर को लेकर कहा जा रहा है कि यह सेना का वही Mi17V5 हेलिकॉप्टर है जो तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की इस फुटेज को उस शहर में मौजूद एक वेडिंग फोटोग्रॉफर ने अपने कैमरे में कैद किया था जब हेलिकॉप्टर आसमान में अपने आप को संभालने की कोशिश में लगा हुआ था.

चश्मदीद के मुताबिक ये वही हेलिकॉप्टर है जिसमें जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत स्टॉफ के कुल 14 लोग इसमें मौजूद थे. जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया उसने कहा कि ऐसा लगता है कि घने कोहरे में हेलिकॉप्टर फंस गया था.

कोयंबटूर के 52 वर्षीय वेडिंग फोटोग्राफर वाई जो उर्फ कट्टी अपने दोस्त नजर और उसके परिवार के साथ फोटो शूट पर उस इलाके में गए हुए थे. जब वह फोटो शूट कर रहे थे तो उन्हें आसमान में एक हेलिकॉप्टर दिखा जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. फोटोग्राफर के मुताबिक हवा में कुछ देर तक दिखने के बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा.

कट्टी और उसके दोस्त पहाड़ों पर बनी रेल की पटरियों पर चल रहे थे और वह वहां पर फोटो ले रहे थे. तभी कट्टी ने एक हेलिकॉप्टर की आवाज सुनी. हेलिकॉप्टर को आता देख वह उसका वीडियो लेने लगे.

कट्टी ने बताया कि जब हेलिकाप्टर थोड़ी देर तक हवा में दिखा लेकिन बाद में वह अचानक गायब हो गया. इसके चंद मिनट बाद ही एक तेज आवाज आई. कुछ दूर पर झाड़ियों से धुंआ उठता दिखा. कट्टी ने बताया कि तब उन्हें एहसास हुआ की हेलकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

साभार -न्यूज 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version