Home ताजा हलचल राष्ट्रपति चुनाव 2022: कौन होगा विपक्षी दल से चुनावी चेहरा! बड़ी बैठक...

राष्ट्रपति चुनाव 2022: कौन होगा विपक्षी दल से चुनावी चेहरा! बड़ी बैठक आज

0
फाइल फोटो

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है. विपक्षी दल हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि इस चुनाव में सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी जाए. लेकिन चेहरा कौन होगा उसे लेकर सस्पेंस है. विपक्ष की तरफ से एक नाम उभर कर शरद पवार का सामने आया.

लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विपक्ष की तरफ से कौन शख्स चुनावी मैदान में होगा. बता दें कि अभी सत्ता पक्ष की तरफ से भी यह तय नहीं हुआ है कि वो किसके ऊपर दांव खेलेंगे. इन सबके बीच विपक्ष की इस विषय पर दोपहर तीन बजे बैठक होने जा रही है.

ममता बनर्जी ने बुलाई है बैठक

  • ममता बनर्जी ने 15 जून को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक बुलाई है
  • बैठक में कई विपक्षी दलों के शामिल होने और चर्चा को आगे बढ़ाने की संभावना है
  • भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा
  • शरद पवार और ममता बनर्जी के बीच हुई थी मुलाकात
  • आप नेता संजय सिंह ने भी शरद पवार से की थी मुलाकात
  • गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर हो सकता है विचार
  • 2004-09 के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं गांधी
    कांग्रेस, सीपीएम के नेता भी होंगे शामिल

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला पार्टी की ओर से बैठक में शामिल हो सकते हैं.तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते 22 विपक्षी नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 15 जून को राष्ट्रीय राजधानी के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया था.

सीपीएम सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर विचार-विमर्श के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है, हालांकि सीपीएम ने पहले ऐतराज जताया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version