Home खेल-खिलाड़ी विराट कोहली की जगह मैथ्यू हेडन ने किसे माना दशक का...

विराट कोहली की जगह मैथ्यू हेडन ने किसे माना दशक का सबसे बेहतरीन प्लेयर

0

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले 10 साल शानदार बीते हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 1983 के बाद धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता। इन्हीं दस सालों में भारत ने इंग्लैंड में जाकर चैंपियन ट्राॅफी जीती। पिछले दस साल को अगर भारतीय क्रिकेट का सबसे शानदार दशक कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने महेन्द्र सिंह धोनी को भारत के लिए इस दशक का सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी माना है।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में मैथ्यू हेडन कहा, ‘यह काफी महत्वपूर्ण है कि धोनी कप्तानी में भारत ने विश्व कप और चैंपियन ट्राफी जीती है।

मेरे लिए विश्वकप जीतना बड़ी उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने बहुत वनडे मैच खेला है। लेकिन जब विश्वकप की बात आती है। तब वह न सिर्फ एक बेहतरीन लीडर होते हैं बल्कि एक शांत और मजबूत मिडिल ऑर्डर बैट्समैन भी।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version