Home ताजा हलचल भारत को लेकर बाइडेन ट्रंप की नीतियों पर चलेंगे या बदलाव करेंगे!

भारत को लेकर बाइडेन ट्रंप की नीतियों पर चलेंगे या बदलाव करेंगे!

0

बाइडेन को लेकर भारत में एक सवाल हर कोई जानना चाहता है. और वो ये कि भारत को लेकर उनकी नीति क्या और कैसी होगी? वे ट्रंप के रास्ते पर ही चलेंगे या कुछ बदलाव करेंगे. बता दें कि अमेरिकी नए राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं . ‘जगजाहिर है कि डेमोक्रेट्स का एक हिस्सा मानवाधिकार पर ज्यादा फोकस करता हैै, हमने भारत में सीएए-एनआरसी के मामलों में उनका कठोर रवैया देखा है’.

भारत मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं हैं . ‘हैरिस भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत संबंधों के लिए जानी जाती है, हालांक‍ि जब भारत ने 370 अनुच्‍छेद का संशोधन किया था उस वक्‍त ट्रंप प्रशासन मौन था, लेकिन कमला हैरिस के बयान से भारत को असुविधा हुई थी’.

हैरिस ने भारत की निंदा की थी. ‘हैरिस ने कहा था कि हमें कश्‍मीरियों को याद दिलाना होगा कि वे दुनिया में अकेले नहीं है’ . उन्‍होंने कहा था कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. अगर स्थिति बदली तो हस्‍तक्षेप करने की जरूरत पड़ेगी.

उस वक्‍त भारत सरकार ने कहा था यह हमारा आंतरिक मामला है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या बाइडेन प्रशासन भारत की असल चिंता समझने को तैयार होता है या नहीं. ऐसे ही रूस से हम एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीद रहे हैं. इसको लेकर अमेरिका को कुछ ऐतराज हैं, यानी कुछ मामले तो चलते रहेंगे.

कूटनीतिक या व्यावसायिक रिश्तों में कोई बदलाव थोड़ा बहुत भले देखने को मिले लेकिन जहां बात वैश्विक हितों की आएगी वहां बहुत असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत की भूमिका और अमेरिकी भारतीयों का महत्व खुद अमेरिका के लिए बहुत मायने रखेगा. व्यापार नीति में बाइडेन प्रवासियों के लिए वीजा पॉलिसी आसान रखने के पक्षधर हैं.

जिसका फायदा भारतीयों को भी मिलेगा, बता दें कि ट्रंप ने ये नियम बेहद कड़े कर दिए थे. जैसा कि हमने इसे दीपावली पर देखा था बाइडेन, कमला अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों के साथ इस त्योहार की खुशियों में शामिल हुए थे और शुभकामनाएं दी थी .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version