World Health Day 2021: आज मनाया जा रहा 71 वां विश्व स्वास्थ्य दिवस, ये है इस बार की थीम

हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरुआत 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा की गई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य था लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना. हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. 
 
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 की थीम

बता दें कि इस साल स्वास्थ्य दिवस का थीम है एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण वहीं साल 2020 की थीम की बात करे तो डब्लूएचओ ने  कोविड 19 की जंग के खिलाफ दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए उन नर्सों और मिडवाइव्स के योगदान को सम्मान के रूप में रखा गया था. इसके लिए आखिरी साल सपोर्टनर्सेजएंडमिडवाइव्स थीम रखी गई. 

7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाने का कारण
7 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन को डब्ल्यूएचओ (WHO) के नाम से जाना जाता हैं.

इसका मुख्‍य कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और इसके निवारण में मदद करना है. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी.

इसी वर्ष डब्ल्यूएचओ की पहली विश्व स्वास्थ्य सभा हुई, जिसमें हर वर्ष यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा उठाना और इसके प्रति उन्‍हें जागरूक करना है.

हर व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहे और उसे अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके. साथ ही लोग जागरूक हों, ताकि दुनिया भर में फैली गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके.

मुख्य समाचार

सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

विज्ञापन

Topics

More

    सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

    ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, दो महीने में दूसरा ऐसा मामला

    ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कालींग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी...

    Related Articles