Home ताजा हलचल यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन

यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन

0

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन कर दिया है. इसे मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी के लीडर शरद पवार समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे. इनके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और टीएमसी के सुधींद्र कुलकर्णी भी मौजूद थे.

यशवंत सिन्हा सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उतारी गईं द्रौपदी मुर्मू को चुनौती देंगे. हालांकि द्रौपदी मुर्मू की जीत काफी हद तक तय मानी जा रही है. इसकी वजह यह है कि एनडीए बहुमत के आंकड़े से थोड़ी ही दूर है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल जैसी पार्टियों ने उनके समर्थन का ऐलान किया है. ऐसे में मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version