Home ताजा हलचल कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री की कराची...

कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या

0
फोटो साभार -नवभारत


1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों में से एक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की पाकिस्तान के कराची में हत्या कर दी गई है. कथित तौर पर 1 मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने उसकी हत्या की है.

वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गए. जहूर कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. वह फर्जी पहचान के साथ बिजनेसमैन बनकर अपनी जिंदगी बिता रहा था. वह क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. दोनों हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

लेकिन नकाब पहने होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. रिपोर्ट में मिस्त्री का नाम न तो बताया गया और ना ही उसकी आतंकी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है. उसकी हत्या को केवल बिजनेसमैन की हत्या के रुप में दिखाया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1999 में काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान आईसी-814 को हाईजैक किया गया था.

बताया जाता है कि विमान शाम को करीब साढ़ें पांच बजे जैसे ही भारतीय क्षेत्र में घुसा, तभी आतंकवादी संगठन हरकत उल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी विमान को हाइजैक कर लिया. अमृतसर, लाहौर और दुबई में लैंडिंग करते हुए आतंकी विमान को लेकर अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे. इस हाइजैक को करने वाले आतंकियों में जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद भी शामिल था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version