Home ताजा हलचल देश को मिली एक और कोरोना वैक्सीन, जाइडस कैडिला को इसी हफ्ते...

देश को मिली एक और कोरोना वैक्सीन, जाइडस कैडिला को इसी हफ्ते मिल सकती है इस्तेमाल मंजूरी

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना महामारी से लड़ाई के मोर्चे पर भारत को जल्द ही एक और कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है, सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि कि देश में जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को इसी हफ्ते मंजूरी मिल सकती है,ऐसा होने पर जाइडस कैडिला वैक्सीन देश में इस्तेमाल होने वाली पांचवीं कोरोना वैक्सीन होगी.

जाइडस कैडिला ने 1 जुलाई को जाइकोव-डी के लिए इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी का आग्रह किया था, अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के बाद देश की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन होने जा रही है.

गौर हो कि इससे पहले देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी और हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को भी मंजूरी मिली है.देश में इस समय कोविशील्ड के साथ साथ कोवैक्सीन का इस्तेमाल टीकाकरण के लिए किया जा रहा है. इन दोनों टीका के अलावा रूस की स्पुतनिक वी को भी इजाजत मिली है.

यह शॉट “सुई मुक्त” है, कंपनी के मुताबिक बच्चों के लिए सुरक्षित है, कंपनी की योजना सालाना शॉट की 10-12 करोड़ खुराक बनाने की है. ZyCoV-D के लिए भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल की मंजूरी से यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, रूस के स्पुतनिक वी और यूएस-निर्मित मॉडर्ना के बाद भारत में उपयोग के लिए पांचवां टीका बन जाएगा.

जाइडस का कहना है कि भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड -19 वैक्सीन के लिए सबसे बड़ा क्लिनिकल परीक्षण किया है. यह भी पहली बार था कि भारत में 12-18 वर्ष आयु वर्ग में किशोर आबादी में किसी भी कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण किया गया है.इस आयु वर्ग में लगभग एक हजार विषयों को नामांकित किया गया था और टीके को सुरक्षित और बहुत अच्छी तरह से सहन करने योग्य पाया गया था. सहनशीलता प्रोफ़ाइल वयस्क आबादी में एक समान देखी गई थी.

अंतरिम विश्लेषण में रोगसूचक आरटी-पीसीआर सकारात्मक मामलों के लिए 66.6 फीसद की प्राथमिक प्रभावकारिता प्राप्त की गई है. जबकि, तीसरी खुराक के वैक्सीन आर्म पोस्ट एडमिनिस्ट्रेशन में कोविड-19 बीमारी का कोई सामान्य मामला नहीं देखा गया, जो मध्यम बीमारी के लिए 100% प्रभावकारिता का सुझाव देता है. वैक्सीन की दूसरी खुराक के प्रशासन के बाद वैक्सीन शाखा में कोविड-19 के कारण कोई गंभीर मामला या मृत्यु नहीं हुई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version